Total Views-251419- views today- 25 36 , 1
हरिद्वार में पुलिस के दावों के बावजूद मांसाहार और शराबखोरी हो रही है खेदजनक ये भी है कि ये सब उस हरकी पैड़ी के आसपास ही हो रहा है, जिसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए कभी आठ किलोमीटर क्षेत्र को मांस मदिरा निषिद्ध घोषित किया गया था। आज लोगों ने चमगादड़ टापू पार्किंग के गेट नंबर दो पर बने एक ढाबे पर छापा मारा तो वहां राजपाल, सुदामा और रविंद्र पुरी पैग लगाते और मटन चिकन खाते मिले। जिसके बाद लोगों ने रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस को सूचना दी।
सप्ताह भर में ऐसी चार घटनाएं सामने आ गई हैं जिसमें लोग निषिद्ध क्षेत्र में मांस पकाते, खाते और शराब पीते मिले हैं। तीन दिन पूर्व सर्वानंद घाट पर भी एक ढाबे में मांस खाया जाता मिला था। जिसमें पुलिस ने ढाबे वाले का चालान करने के साथ ही उससे मारपीट करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया था। गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने तीर्थ में लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं की तीखे शब्दों में भर्त्सना की है। उन्होंने कहा है इसको लेकर नियम बने हुए जिनका पालन करना पुलिस की जिम्मेदारी है। वहीं एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि हरिद्वार की पवित्रता भंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देखे वीडियो-
Reported by- Ramesh Khanna