Total Views-251419- views today- 25 18 , 1
देहरादून, राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज हाथी बड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया गेट पर निर्मित शहीद मेजर भूपेन्द्र सिंह कण्डारी द्वार का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ द्वार का लोकार्पण किया गया।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने इस द्वार को शहीद मेजर भूपेन्द्र सिंह कण्डारी की वीरता और बलिदान को समर्पित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें शहीदों के सम्मान में ऐतिहासिक कदम उठा रही हैं।
मंत्री ने कहा, “शहीद मेजर भूपेन्द्र सिंह कण्डारी जैसे वीर सैनिक देश की शान हैं। यह द्वार उनकी बहादुरी और त्याग को हमेशा याद दिलाएगा।”
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, पूर्व सैनिक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी वीरता को नमन किया गया।
Reported by- Shiv Narayan