Total Views-251419- views today- 25 8 , 1
जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिकेश स्थित उप जिला चिकित्सालय का दो घंटे तक औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, टीकाकरण कक्ष, आईसीयू, सर्जिकल वार्ड, ट्रामा सेंटर समेत सभी प्रमुख विभागों का निरीक्षण किया और मरीजों से सीधी बातचीत कर फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान लिफ्ट और आरओ सिस्टम खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाई और एक सप्ताह के भीतर इन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। टीकाकरण कक्ष में एसी, डिजिटल प्रिंटर, अतिरिक्त स्टाफ और विस्तारीकरण के निर्देश दिए गए, जिससे यहां मॉडल टीकाकरण केंद्र की स्थापना की जा सके।
जिलाधिकारी ने 40 लाख की लागत वाली ब्लड सेपरेटर मशीन की स्थापना, लैब टेक्नीशियन व एसएनसीयू स्टाफ की भर्ती की स्वीकृति दी। SNCU यूनिट जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए। चंदन लैब में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए 15 दिनों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए। अब यह लैब 24×7 संचालित होगी और भुगतान उप जिलाधिकारी व एसीएमओ के सत्यापन के बाद ही होगा।
आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई, मॉनिटरिंग आदि की स्थिति की समीक्षा करते हुए उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। औषधि वितरण केंद्र पर भी महिला, पुरुष, बुजुर्ग और सामान्य मरीजों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऋषिकेश गढ़वाल का द्वार है, अतः यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर और सुव्यवस्थित रहनी चाहिए। निरीक्षण से चिकित्सालय को कई नई सुविधाओं की सौगात मिली, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल
Reported By: Arun Sharma