हरिद्वार, गंगा स्नान के लिए आने वाले यात्रियों में कई बार ऐसे लोग भी शामिल होते हैं जो बिना गंगा की गहराई और बहाव जाने बिना पुलों से गंगा में कूद पड़ते हैं।आज ऐसे ही एक यात्री ने मालवीय द्वीप पुल से गंगा में छलांग लगा दी।उसका सिर पत्थर से लगने से फट गया और वह गंगा में ही बेहोश हो गया।जिसे वहां मौजूद शौकिया गोताखोरों ने गंगा से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
Video Player
00:00
00:00
Reported by Ramesh Khanna