Home » Haridwar : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि गुरुकुलम् की रखेंगे आधारशिला

Haridwar : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पतंजलि गुरुकुलम् की रखेंगे आधारशिला

Haridwar

Total Views-251419- views today- 25 10 , 1

Haridwar :  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में ‘गुरुकुलम एवं आचार्यकुलम’ के शिलान्यास समारोह में शामिल होने पहुंचे। रक्षामंत्री पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखेंगे।

Bengal ED Attack : ईडी का आरोप; अधिकारियों की हत्या की थी साजिश

पतंजलि योग पीठ का 29वां स्थापना दिवस और स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती तथा गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानंद की जयंती अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 118 साल पहले स्वामी दर्शनानंद द्वारा तीन बीघे जमीन, तीन ब्रह्मचारी और तीन चवन्नियों के साथ शुरू किए गए गुरुकुल का नाम स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर होगा।

10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पतंजलि गुरुकुलम (Haridwar)  के नए सात मंजिला परिसर में करीब 1500 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं भी होंगी। कार्यक्रम में एमिटी के अध्यक्ष अशोक चौहान शिलान्यास समारोह में उपस्थित शामिल होंगे।

राजनाथ सिंह शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से करेंगे मुलाकात
गुरुकुलम शिलान्यास के बाद रक्षामंत्री कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात करेंगे।

Transport Department : मुख्यमंत्री धामी ने की परिवहन विभाग की समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!