गर्भवती महिलाओं के मृत्यु दर को कम करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उच्च जोखिम गर्भावस्था यानी हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को चिन्हित करने पर काम कर रहा है जिसे लेकर देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कुछ समय पहले जिला स्तरीय बैठक ली। इस बात पर डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान करने के लिए हमने सभी ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी एएनएम सेंटरों में ग्लूकोमीटर के साथ सभी जरूरी उपकरण और पेशाब की जांच की व्यवस्था रखें।
साथ ही उन्होंने कहा कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के 10 मुख्य बिंदुओं को स्वास्थ्य केंद्रों में जनता को दिखाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे सही समय पर गर्भवती महिलाओं का चेकअप हो पायेगा।
डॉ. मनोज कुमार शर्मा, सी.एम.ओ देहरादून
Reported By: Arun Sharma