Home » देवलगढ़ काली मंदिर में भव्य जागरण और भंडारा आयोजन

देवलगढ़ काली मंदिर में भव्य जागरण और भंडारा आयोजन

Jagran

Total Views-251419- views today- 25 3 , 1

धार्मिक आस्था और परंपरा के संगम स्थली देवलगढ़ में स्थित मां भगवती दक्षिण काली मंदिर में 24 जून की रात भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम देखने को मिला। रात्रि जागरण के आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां काली के चरणों में हाजिरी लगाई। भजन-कीर्तन की गूंज और दीपों की रौशनी से मंदिर परिसर आध्यात्मिक रंग में रंग गया। जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायको ने मां काली की महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक विशेष बनाने पहुंचे किसान मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता भोपाल सिंह चौधरी ने मंदिर समिति को अपनी ओर से एक साउंड सिस्टम भेंट किया,जो भविष्य में मंदिर आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

 

उन्होंने कहा कि “मां काली की कृपा से जनसेवा का अवसर मिला है। ऐसे आयोजनों से न केवल धार्मिक भावना मजबूत होती है,बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना भी पनपती है। 25 जून को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। चौधरी ने भंडारे में भी सहयोग प्रदान कर अपने सामाजिक दायित्व का परिचय दिया।

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनके इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों के संरक्षण और सेवा में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनती है। गौरतलब है कि देवलगढ़ क्षेत्र का यह ऐतिहासिक मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है,बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक विरासत का भी अभिन्न हिस्सा है। मंदिर में नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठानों और भंडारों का आयोजन होता है, जो जनसंपर्क और जनआस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

 

इस शुभ अवसर पर दक्षिण काली मंदिर समिति द्वारा आएं हुए मुख्य अतिथि व अन्य विशेष अतिथियों का पारंपरिक ढंग से सम्मान किया गया। समिति के सदस्यों ने अतिथियों को मां की चुनरी ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस भावपूर्ण सम्मान ने समस्त आयोजन को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की। समिति के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार फौजी ने बताया कि यह सम्मान मां भगवती के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है तथा अतिथियों की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई।

अतिथियों ने भी मंदिर समिति को इस पावन कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं की सराहना की। इस अवसर पर नगर निगम श्रीनगर के पार्षद सूरज नेगी,वरिष्ठ पत्रकार पीयूष जोशी,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार गबर सिंह भण्डारी,युवा नेता प्रियांशु मुयाल ने भंडारे में भी सहयोग प्रदान किया। श्रीकोट जागरण टीम और कांडा रामपुर की टीम ने भक्तों को अपने भजनों से भाव विभोर कर नाचने को मजबूर कर दिया।

 

Reported By: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!