दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, चमोली को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यालय आबकारी आयुक्त नियुक्त।
देहरादून। शराब के ठेके के आवंटन को लेकर डीएम चमोली तिवारी व आबकारी अधिकारी त्रिपाठी की जंग में शासन ने कदम उठा ही लिया।
आबकारी के प्रमुख सचिव ने आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को निलंबित न करते हुए तत्काल आबकारी आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया।
हालांकि, दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने डीएम पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए तबादले की मांग की थी। अब नये आदेश के बाद चमोली जिले के आबकारी अधिकारी देहरादून के आबकारी आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।
इस विवाद के बाद आबकारी विभाग के बड़े अधिकारी भी कठघरे में खड़े हैं। डीएम संदीप तिवारी को बायपास कर सीधे दो ठेकों में आवंटन कर देने के बाद सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे थे।
ब्यूरो: देहरादून आबकारी विभाग में 12 अधिकारियों के इधर से उधर हुए तबादले । देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी जहां राजीव चौहान बन गए है।तो वही चंपावत, ऊधम सिंह नगर और पौड़ी के जिला आबकारी भी बदले गए है। केके कांडपाल संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल बनाए गए है। देखे…
देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां-जहां ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही हैं, वहां विभाग की टीमें दुकानों पर जाकर चालानी कार्रवाई कर रही हैं। देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिंजोला के अनुसार, अप्रैल से…
उत्तराखंड में ग़ज़ब हाल बा... जिला अधिकारी साहब... आबकारी आयुक्त से पूछ रहे हैं कि उन्होंने किस आधार पर शराब की दुकान खोलने पर स्टे दे दिया... ये सब उत्तराखंड में हो सकता है बाकी और प्रदेशों में नहीं अब सवाल ये है कि जिलाधिकारी बड़े हैं ओर उनके अधिकार…