Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
उत्तरकाशी- जिला गंगा समिति की बैठक मे गंगा एवं यमुना नदी को इसके उद्गम क्षेत्र से ही स्वच्छ तथा निर्मल बनाए रखने का आह्वान करते हुए जिले में सीवरेज प्रबंधन के लिए बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कराए जाने तथा गंगा प्रदूषण इकाई का कार्यालय उत्तरकाशी में स्थापित किए जाने पर जोर दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा व यमुना नदी को स्वच्छ तथा निर्मल बनाए रखने पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने गंगा में गिरने वाले प्रदूषकों को नियंत्रित करने के साथ ही जनपद के विभिन्न के क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था और कूडे के निस्तारण को लेकर भी निर्देश जारी किए। बैठक में जिले में सीवरेज प्रबंधन के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य किकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एलसी रमोला, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन सिंघल,स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, जिला गंगा समिति के सदस्य लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, अशोक सेमवाल, जय प्रकाश भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
Reported By: Gopal Nautiyal