पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत बीते दिन हल्द्वानी पहुंचे और मीडिया से रूबरू हो कर बताया कि वह कुमाऊं की न्याय यात्रा पर निकले हैं सांस्कृतिक नगरी काली कुमाऊं जा रहे हैं जहां से चंपावत में गोल्ज्यू देवता के शरण में जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में हुई बैठक में संकल्प लिया गया है कि कांग्रेस न्याय के लिए लड़ेगी और इसी न्याय के लिए वह गोल्ज्यू देवता के दरबार में जा रहे हैं।
उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह चंपावत के गोलूज्यू देवता का
दर्शन करेंगे और “भाजपा के झूठ का पर्दाफाश”भी करने निकले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2017 और 2022 के चुनाव में झूठ के सहारे सत्ता हासिल की और मुस्लिम यूनिवर्सिटी और नमाज की छुट्टी जैसे मुद्दों को लेकर राज्य में भ्रम फैलाया ।
आज भाजपा ने झूठ के नाम पर कांग्रेस से सत्ता छीन लिया है।आज स्थिति यह आ गई है कि कांग्रेस पार्टी झूठ को झूठ नहीं कह पा रही है।
हरीश रावत ने अपनी इस यात्रा को “संस्कृतिक दर्शन यात्रा” करार देते हुए कहा कि वह काली कुमाऊं क्षेत्र के जनमानस को भाजपा के झूठ से अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा कि गोल्ज्यू देवता के दरबार में गुहार लगाएंगे कि कांग्रेस को इतनी ताकत दें कि वह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश कर सकें।
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री
Reported By: Praveen Bhardwaj