Total Views-251419- views today- 25 13 , 1
क्राइम पेट्रोल: उत्तराखंड सरकार द्वारा इस साल गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाने पर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने में जुट गई हैं।
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर किसानों का शोषण किये जाने का आरोप लगाया है।
देखे वीडियो:
मंगलौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीधे किसानों के खेतो में पहुंचे ओर सरकार द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाए जाने को किसानों की घोर उपेक्षा बताया। उन्होने कहा कि सरकार अपने वेतन और भत्ते बढ़ाने के लिए विशेष सत्र में प्रस्ताव पास कर लेती है।लेकिन आम जनमानस का पेट भरने वाले किसान के गन्ना मूल्य को एक रुपये भी नहीं बढ़ा कर उनकी घोर उपेक्षा की है। गन्ने का समर्थन मूल्य न बढ़ने का सीधा मतलब है कि सरकार ने किसानों के समर्थन मूल्य को पहले से कम कर दिया है। जो कि किसानों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि सरकार को गन्ने के प्रति चिंता जतानी चाहिए और बढ़ावा देने के लिए योजना बनानी चाहिए।
हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री