मंगलौर/रुड़की,
विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का किसान लगातार विरोध कर रहे है। स्मार्ट मीटर के साथ पुलिस द्वारा किसानों के वाहनों का चालान किए जाने के विरोध में किसान पिछले कई दिनों से रुड़की तहसील परिसर में धरने पर बैठे हुए है।
प्रदेश में स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों ने महापंचायत करने का ऐलान कर दिया है।
एक अक्टूबर को मंगलौर गुड़मंड़ी में हजारों की संख्या में किसान इकठ्ठा होंगे और तहसील परिसर में महापंचायत का आगाज करेंगे। किसान गांव गांव जाकर महापंचायत की तैयारियों में जुट गए है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया की सरकार किसानों का शोषण करने में जुटी हुई है।
सरकार स्मार्ट मीटर लाकर किसानों की कमर तोड़ना चाहती है।
उत्तराखंड प्रदेश ऊर्जा प्रदेश है उसके बाद भी किसानों महंगी बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। और अब स्मार्ट मीटर के बहाने किसानों का शोषण करना चाहती है जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगा, जिसके विरोध में मंगलौर गुड़मंडी में जनपद के किसान इकट्ठा होंगे और रुड़की तहसील परिसर महापंचायत के लिए कूच करेंगे।
अगर सरकार जल्द ही मांगे पूरी नही करेगी तो देहरादून में किसान चक्का जाम करेंगे।
देखे वीडियो-
Vijay Shastri ( District President BKU Tikait)
Reported by- Rajesh Khanna