Home » किसान नेता बोले कि विजिलेंस वाले हमारे घरों में चोरों की तरह घुस जा रहे है

किसान नेता बोले कि विजिलेंस वाले हमारे घरों में चोरों की तरह घुस जा रहे है

Farmer Leader

Loading

रुड़की,

देश का अन्नदाता कहे जाने वाले किसानो की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही के दिनों मे मंगलौर क्षेत्र के कई गांव मे विजिलेंस की टीम द्वारा छापेमारी करके सैकड़ों किसानो के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में कार्यवाई की गई थी।
जिससे नाराज किसानो ने बिजलीघर पर प्रदर्शन कर विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्यवाई का विरोध किया था. उसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत का एलान कर दिया हैं आगामी 18 दिसंबर को जनपद के हजारों कि संख्या मे किसान मंगलौर बिजली घर मे महापंचायत आयोजित करेंगे. किसानो ने सरकार पर शोषण किये जाने का आरोप लगाया हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा की उत्तराखंड प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता हैं. यहाँ बिजली अन्य राज्यों को बेचीं जाती हैं लेकिन उत्तराखंड सरकार प्रदेश के किसानो को महंगी दरो मे बिजली दे रहे है अन्य राज्यों मे किसानो के लिए सस्ती दरों मे बिजली उयलब्ध कराई जाती हैं लेकिन ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी प्रदेश के किसानो का शोषण किया जा रहा हैं. देश के अनदाता कहे जाने वाले किसान की हालत देशभर मे ख़राब हैं किसानो को अपने हक़ के लिए सड़को पर उतरना पड़ रहा हैं लेकिन ये सरकार केवल किसानो का शोषण करने मे जुटी हुई हैं. लेकिन अब किसान सरकार के साथ आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं इसलिए आगामी 18 दिसंबर को किसानो की विशाल महापंचायत की जाएगी.
देखे वीडियो-

जिलाध्य्क्ष, विजय शास्त्री भाकियू टिकेत

 

-Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *