नैनीताल,
आज उच्च न्यायालय में उत्तराखंड हाइकोर्ट की प्रथम महिला मुख्य न्यायधीश का न्यायालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि मुख्य न्यायधीश का कार्यकाल 10 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। मगर उच्च न्यायलय में दशहरा अवकाश होने की वजह से उन्हें विदाई दी गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पाल ने कहा कि मुख्य न्यायधीश ने अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान राज्य के लिए अहम निर्णय पारित किए है जो एक यादगार रहेगा।
उन्होंने कहा कि चाहे फैमली कोर्ट के मामले हो या आउट सोर्स कर्मचारी हो उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ही अहम निर्णय दिये है।
इस अवसर पर मुख्य न्यायधीश रितु बाहरी ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड में काम करके बहुत अच्छा लगा और उत्तराखंड उनको हमेशा याद रहेगा।
विदाई समारोह के मौके पर क्या कहा देखे वीडियो-
रितु बाहरी, मुख्य न्यायधीश उत्तराखंड उच्च न्यायालय / महेंद्र पाल, अधिवक्ता उच्च न्यायालय
-Crime Patrol