Home » आज भी डोली ही जीवन दायनी है।पहाड़ के दूर दराज के लोगो की।

आज भी डोली ही जीवन दायनी है।पहाड़ के दूर दराज के लोगो की।

Today

Total Views-251419- views today- 25 10 , 1

बागेश्वर के अंतर्गत कपकोट तहसील के अंतर्गत नरगडा ग्राम सभा में एक हार्ट पेशेंट मरीज आंनद सिंह 80 वर्षिय बुजुर्ग के सीने में दर्द होने से मरीज को 8 किलोमीटर तक डोली में बैठा कर फरसाली के सड़क तक लाया गया ।

 

फिर मरीज को जिला बागेश्वर में इलाज कराया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!