देहरादून की ईडी मुख्यालय पर यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी को भेजे गए समन को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने केंद्र व राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार ईडी व सीबीआई का दूरप्रयोग करते हुए हमारे नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी को परेशान कर रहे हैं।
जनता के मुद्दों को उठाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी ने ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आवाज को दबाने के लिए सरकार सरकारी एजेंसियों का सहारा ले रही है।
विनीत प्रसाद भट्ट, यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष, उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma