मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की पुरानी समस्या को खत्म करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने ड्रेनेज प्लान की सख्त मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। डीएम ने निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदारों और विभागों को कड़ी फटकार लगाई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार मानसून से पहले ही आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान किया जाना जरूरी है ताकि मुख्यमंत्री को स्थल निरीक्षण की आवश्यकता न पड़े। डीएम ने निर्देश दिया है कि मजदूर, मशीनरी और मटेरियल की संख्या दोगुनी कर कार्य को मई से पहले पूरा किया जाए।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शिमला बाईपास से मुस्लिम बस्ती तक सीवर लाइन डाली जा रही है, साथ ही पुरानी चोक सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य भी तेजी से चल रहा है। मुस्कान होटल के पास चोक पाइपलाइन को ठीक करने के साथ ही 1600 एमएम व्यास की नई ड्रेनेज लाइन को बिछाने का काम रात-दिन चलाया जा रहा है।
इसके लिए शिमला बाईपास चौक से सेंट जूड चौक तक 300 मीटर क्षेत्र में सात दिनों तक यातायात डायवर्ट किया गया है। संबंधित विभागों को विद्युत लाइन भूमिगत करने, वैकल्पिक मार्गों की तैयारी और सीवर व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्य में तत्परता दिखाने को कहा गया है, ताकि जनता को जल्द राहत मिल सके।
Reported By: Shiv Narayan