Total Views-251419- views today- 25 4 , 1
देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव संबंधी सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं और निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ किया जाए।
बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) को मतदाता सूची के निरीक्षण और पात्र मतदाताओं को सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नामांकन स्थलों, मतदान केंद्रों और पोलिंग पार्टियों के आवागमन मार्गों पर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों को कार्मिक डाटा अपडेट, रिटर्निंग और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसरों को प्रशिक्षण, वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था, तथा फर्स्ट एड किट सहित बूथ लेवल हेल्थ प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मतदान सामग्री को सुरक्षित रखने और वाटर प्रोटेक्शन के तहत पोलिंग पार्टियों को सौंपने को भी कहा गया।
उन्होंने सभी एसडीएम को तीन दिन के भीतर रूट चार्ट और कंटीजेंसी प्लान तैयार करने, संवेदनशील क्षेत्रों में सक्षम अधिकारियों की तैनाती करने तथा सभी पोलिंग बूथों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही, नामांकन प्रक्रिया, स्ट्रॉन्ग रूम, मतदान और मतगणना की वीडियोग्राफी, मतगणना स्थलों पर पर्याप्त टेबल और सीसीटीवी की व्यवस्था, नेटवर्कविहीन क्षेत्रों में वैकल्पिक संचार व्यवस्था और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।
चुनाव व्यय, नियंत्रण कक्ष और दैनिक रिपोर्टिंग सहित सभी व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
Reported By: Shiv Narayan