Home » केदारनाथ धाम पहुंचे डीएम और एसपी, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा

केदारनाथ धाम पहुंचे डीएम और एसपी, पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा

kedarnath

Loading

इस वर्ष होने वाली केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में चल रहे निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे के साथ गौरीकुंड से केदारनाथ तक एवं छोटी लिनचोली से केदारनाथ धाम तक भारी बर्फबारी को पार करते हुए केदारनाथ धाम पहुंचे। तथा चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं खानपान का रखा जाए विशेष ध्यान

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ धाम में वर्तमान में काफी बर्फवारी है तथा केदारनाथ धाम में सीमेंट एवं कंक्रीट के कार्य को छोड़कर निर्माणाधीन भवनों के अंदर जो भी अन्य कार्य किए जाने हैं उन कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जो भी श्रमिक कार्य कर रहे हैं उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

भीमबली से केदारनाथ तक जमी है लगभग ढाई से तीन फिट तक बर्फ

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे पैदल मार्ग से केदारनाथ पहुंचे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली से केदारनाथ तक लगभग ढाई से तीन फिट तक की बर्फ जमा है। उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यो में जुटे श्रमिकों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और उनके किये हुए कार्यो की प्रशंसा करी।

निर्माण कार्यों को तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ करने के दिए निर्देश

वर्ष 2025 केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए ।

Reported by: Arun Sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *