Total Views-251419- views today- 25 3 , 1
अमित ग्राम स्तिथ एक होटल में बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला के सम्मान समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिये बैठक आयोजित की गई ।
कार्यक्रम के संयोजक जयेन्द्र रमोला ने कहा कि लखपत बुटोला के द्वारा सदन में उत्तराखण्डियत की आवाज को बुलंद कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाने का काम किया इसीलिए आज हर उत्तराखण्डी का फ़र्ज़ है कि हमें ऐसे जनप्रतिनिधि का सम्मान करना चाहिये उसी परिपेक्ष्य में रविवार को प्रात: ११ बजे गुमानीवाला में शहीद अमित स्मारक में उत्तराखण्डी सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें विधायक लखपत बुटोला को सम्मानित किया जायेगा उससे पूर्व स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम के बाद उत्तराखण्डी व्यंजन भड्डू की दाल जिसमें उत्तराखंडी दालें राजमा, तोर और चने की दाल होगी और कढ़ाई का भात का स्नेह भोज करवाया जायेगा । रमोला ने बताया कि क्योंकि यह एक ग़ैर राजनीतिक कार्यक्रम है इसलिए इसमें सभी दलों और सभी समुदायों के लोगों को आमंत्रित किया गया है ।
पार्षद सत्या कपरूवान व आयोजन मंडल के सदस्य मनोज गुसाई ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सम्मान समारोह के साथ साथ जो लोग उत्तराखंडी खाने को भुला बैठे हैं उनको यहां के व्यंजनों की याद दिलाई जा सके और ये परंपरा आगे बढ़ती रहे ।
Reported By: Arun Sharma