Total Views-251419- views today- 25 4 , 1
देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जिले में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। बैठक में संस्थागत प्रसव, एएनसी जांच, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, मातृ एवं शिशु मृत्युदर, संचारी एवं गैर-संचारी रोग, डेंगू, टीबी मुक्त भारत, आशा कार्यक्रम, कायाकल्प और हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. शर्मा ने मानसून को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सा इकाइयों को निर्देश दिए कि वर्षाकाल के दौरान प्रसव संभावित गर्भवती महिलाओं को पहले से चिन्हित कर, उन्हें प्रसव तिथि से एक सप्ताह पूर्व निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया जाए, ताकि सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, शिशु टीकाकरण और कैंसर संभावित लक्षणों की समय पर पहचान और रेफरल पर विशेष जोर देने को कहा। साथ ही निर्देश दिए कि डेंगू और कोविड पॉजिटिव मामलों को पोर्टल पर दर्ज करने से पूर्व उनकी पुष्टि की जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे स्वास्थ्य योजनाओं की समयबद्ध व प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
Reported By: Arun Sharma