नैनीताल,
Video Player
00:00
00:00
सरोवर नगरी नैनीताल इन दिनों नवरात्रि की धूमधाम से सराबोर है।
देर शाम डीएसए मैदान में डांडिया रास नृत्य देवी दुर्गा के सम्मान में आयोजित किया गया। डांडिया डांस में स्थानीय लोगो के साथ राधा-कृष्ण, माँ दुर्गा, के वेषभूषा में आयी महिलाओं व बंगाली समुदाय से जुड़े लोगों ने भी इसमे बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया।
नृत्य में प्रतिभाग करने पहुची महिलाओं ने का कहना है कि नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखना बहुत ही कठिन होता है दिन भर व्रत के बाद देवी दुर्गा के आशीर्वाद से डांडिया नृत्य में एक अलग तरह की ऊर्जा प्रदान करती है।
देखे वीडियो डांडिया में भाग लेने आई प्रतिभागियों ने क्या कहा-
Video Player
00:00
00:00