बिंदाल व रिस्पना नदी के किनारे हुए अतिक्रमण को लेकर चल रही जांच से मलिन बस्तियों पर संकट खड़ा हो गया है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बस्तियों पर बीजेपी का रुख ठीक नहीं है। 2016 में अध्यादेश कांग्रेस लाई थी। जो सरकार का फैसला था उसको पलटने का काम किया और उसके बाद से कोई मीटिंग तक नही ली। अब नए अध्यादेश की बात हो रही है लेकिन वह कब होगा। माहरा ने आरोप लगाए कि लोगों के घर में लाल निशान भी बीजेपी लगवा रही है और बीजेपी ही कह रही कि हम ही बचा सकते हैं और कोई नहीं। सरकार का धर्म बचाने का है तो बचना चाहिए। नागरिकों को असुविधा न हो किसी के छठ सर से उसकी छत ना छीनी जाए। उसको भी सरकार को देखना चाहिए।
करन माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma