Home » प्रेमनगर में कांग्रेस की बैठक, मालिकाना हक और बूथ मजबूती पर जोर

प्रेमनगर में कांग्रेस की बैठक, मालिकाना हक और बूथ मजबूती पर जोर

Congress meeting

Total Views-251419- views today- 25 2 , 1

महानगर कांग्रेस की एक बैठक प्रेमनगर कौलगढ़ ब्लॉक में आहुत हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने किया, बैठक की अध्यक्षता करते वक्त डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव आम जानता के साथ के साथ खड़ी है, सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे मलिन बस्तियों को लेकर जानता में भ्रम की स्थित बना रखी है कांग्रेस पार्टी २०१६ में मालिकाना हक के लिए अध्यादेश लेकर आई थी उसके बाद हमारी सरकार नहीं आई वरना उस वक्त चिन्हित ५८२ मलिन बस्तियों को उसका अधिकार मिल चुका होता,.

प्रेमनगर में ३२०० ऐसे परिवार है जो पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए थे आज भी वो अपने हक के लिए दर दर भटक रहे हैं पर सरकार के पास उनकी सुध लेने का समय नहीं है सरकार तो भूतकाल में जी रही है और भविष्य की बातें कर रही है बल्कि बात वर्तमान की होनी चाहिए, मालिकाना हक की लड़ाई कांग्रेस ने शुरू की थी और कांग्रेस ही उसे अपने अंजाम तक लेकर जाएगी…

जानता भाजपा का असली चेहरा समझ चुकी है अब २०२७ में इनको इनकी असली जगह दिखा देगी, पंचायत चुनाव पर भी सरकार ने जनता को भ्रम में रखा पर जानता उसका जवाब देने का कार्य करेगी, कांग्रेस ने बालों बस्तियों को बचाने का वादा किया है रूप रेखा तैयार की है और और संघर्ष करने का काम करेगी।

बैठक में मुख्य रूप से आज को 21 देहरा कैंट विधानसभा के जिसमे पार्टी द्वारा निर्देशित बूथ स्तरीय कमेटी ,ब्लॉक स्तरीय कमेटी के गठन पर जोर देते हुए बूथ स्तरीय कमेटी के साथ-साथ प्रत्येक बूथ की वोटर लिस्ट बनाए जाने हेतु BLA 2 की नियुक्ति किए जाने पर सहमति बनी.

 

 

Reported By: Shiv Narayan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!