प्रदेश में 27 जनवरी से यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद अब उत्तराखंड के 2 स्थानीय लोगों द्वारा यूसीसी को लेकर हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है जिसके बाद अब नैनीताल हाई कोर्ट ने धामी सरकार को जवाब देने के लिए 6 हफ्तों का समय दिया है। वहीं इस बात पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूसीसी के आने से आरएसएस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शादी एक संस्कार है और अगर कोई शादी की व्यवस्था के विरुद्ध लिव इन रिलेशनशिप में रहता है तो उसका समर्थन भाजपा कर रही है जबकि अन्य राज्यों में यूसीसी को अमलीजामा नहीं पहनाया गया।
सुजाता पॉल, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma