Home » जेल से तेरह महीने बाद छूटने पर सरे राह मना जश्न वीडियो हुआ वायरल

जेल से तेरह महीने बाद छूटने पर सरे राह मना जश्न वीडियो हुआ वायरल

celebration

Loading

ब्यूरो:   हरिद्वार के रूड़की मे जमीन धोखाधड़ी के आरोप में जेल गए तथाकथित नेता जी 13 महीने बाद जब जेल से रिहा हुए तो परिजनों और समर्थकों ने जमकर ऐसे जश्न मनाया मानो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर लाए हों।
इस जश्न में कानून के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। अब गाड़ी पर विधायक प्रतिनिधि की नंबर प्लेट लगी थी तो पुलिस ने भी कोई कारवाई नहीं की। रुड़की सिविल लाइंस पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र निवासी एक खनन और जमीनों का काम करने वाले व्यक्ति को जमीन धोखाधड़ी के आरोप में तेरह माह पहले गिरफ्तार किया था जिसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया। तेरह महीने जेल में बिताने के बाद जब शनिवार रात रिहाई हुई है शायद जमानत पर।

रिहाई से पहले दर्जनों की संख्या में समर्थक जेल के बाहर जमा थे बकायदा मालाएं हाथ में लेकर स्वागत में बांछे खिलाए खड़े थे। रिहाई हुई और कारागार के बाहर जिंदाबाद के नारे लग उठे। आतिशबाजी हुई और गाड़ियों के हूटर ने माहौल ऐसा कर दिया कि मानो ओलंपिक से गोल्ड मेडल जीतकर कोई खिलाड़ी विदेश से वापस आया हो। रिहाई के बाद काले रंग की लग्जरी कार खड़ी थी जिसके ऊपर विधायक प्रतिनिधि के नाम की प्लेट माहौल में चार चांद लगा रही थी। लेकिन अफसोस की बात यह रही कि जिले में ऑपरेशन लगाम चला रही पुलिस को यह नजारा नजर नहीं आया। नजर आता तो शायद कार्रवाई भी लाजमी थी।खैर पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और पुलिस विडियो के आधार पर भी कार्रवाई कर चुकी है तो इस हुड़दंग पर भी लगाम लगेगी ऐसा कहना गलत नहीं होगा। वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है अगर ऐसा है तो कार्रवाई भी लाजमी होगी।

 

देखे वायरल वीडियो:

 

 

 

शेखर चंद्र सुयाल (एसपी देहात)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!