देहरादून
2013 में केदारनाथ में हुई त्रासदी के दौरान भेजे गए 702 डीएनए सैंपल का आज भी परिवार को बेसब्री से इंतजार हैं।
इस बारे में बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि यह सैंपल देशभर की लैबों में भेजे गए हैं, जहां निरंतर उनकी मैचिंग प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने माना कि थोड़ी देरी है, लेकिन उम्मीद जताई कि परिणाम ज़रूर मिलेगा। यह त्रासदी अब भी हजारों परिवारों के जख्मों को हरा करती है।
देखे वीडियो:
हेमंत द्विवेदी अध्यक्ष श्री बद्री-केदार मंदिर समिति
Reported By: Praveen Bhardwaj