क्राइम पेट्रोल: महाशिवरात्रि के पवन अवसर पर सीएम धामी ने चकरपुर, खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना करी।
सीएम धामी ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर, खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। भगवान शिव का आशीष समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही कामना है।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया। ये हमारी समृद्धि संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक भी है। जिनके संरक्षण और संवर्धन के लिए हमारी सरकार अहर्निश भाव से कार्य कर रही है।