Home » सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा की

सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा की

Loading

उत्तराखंड में आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इसके लिए सभी तैयारियां को अमली जामा पहनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल विभाग की एक बड़ी बैठक की। इस बैठक में खेलमंत्री रेखा आर्या और खेल निदेशक अमित सिन्हा सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल आयोजन पर विस्तार से समीक्षा की है। उन्होंने इस आयोजन की अनुमति के लिए पीएम मोदी, खेल मंत्री और इंडियन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पीटी ऊषा का आभार व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि करीब 10 हजार खिलाड़ी शिरकत करेंगे और ये हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। हम इस आयोजन को भव्य दिव्य बनायेंगे। सभी विभाग खेल विभाग की टीम के साथ पूर्ण रूप से मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को लोग याद करेंगे। सीएम ने कहा कि बैठक में गुजरात के खेल सचिव और खेल संघ के भी लोग भी आए थे।
सीएम ने कहा कि हम एक नया प्रयोग कर रहे हैं और ग्रीन गेम्स के रूप में कर रहे हैं। जिसमें प्लास्टिक से बचने का काम किया जाएगा। उत्तराखंड के जन मन गण को भी शामिल करेंगे ये कोई सरकारी नहीं बल्कि पूरे राज्य का आयोजन है। राष्ट्रीय खेलो में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के रहने, परिवहन और भोजन की उचित व्यवस्था हो रही है। 15 दिसम्बर को जर्सी जारी करेंगे। घुड़सवारी से लेकर अन्य सात खेलो को इसमें भी शामिल करेंगे।

Reported by : Rajesh Khanna 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *