ब्यूरो: देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित कर उन्हें लोकतंत्र की रक्षा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस विशेष कार्यक्रम में उन वीरों को सम्मानित किया गया जिन्होंने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया था।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र सेनानियों का बलिदान और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। सरकार ऐसे वीरों का सम्मान करना अपना कर्तव्य मानती है। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए लोकतंत्र सेनानियों को प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता से जुड़े और वर्तमान में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत तीन वरिष्ठ व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य सूचना आयुक्त कुशल कोठियाल, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, तथा मीडिया एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर…
भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड प्रादेशिक जनजागरण मंच, देहरादून द्वारा आज प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। मंच समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा समर्पित है। कार्यक्रम में संयोजक कु. जपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कड़ी कार्रवाई सराहनीय है…
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘गुलदस्ता’ भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।…