Home » डी एम ने बंद किया। आबकारी कमिश्नर ने खोला।

डी एम ने बंद किया। आबकारी कमिश्नर ने खोला।

District Magistrate

Loading

देहरादून,

डी एम ने दुकान बंद कराया तो आबकारी कमिश्नर ने अपने अधिकार का प्रयोग कर के दुकान खुलवा दिया।
ये मामला राजपुर रोड पर खुली शराब की दुकान और कैंटीन का है जो सचिवालय और राजकीय इंटर कालेज के बिल्कुल सामने है। इस से स्कूली बच्चों के ऊपर अनुचित प्रभाव पड़ता है, साथ ही शराब की कैंटीन रात भर खुली होने से क्षेत्र वासियों को परेशानी का अक्सर सामना करना पड़ता है,क्यों कि कई बार शराबी हुड़दंग आदि मचाते है।साथ ही नियम भी है कि स्कूल के आसपास शराब की दुकान नहीं खोल सकते है।
इस बात को लेकर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने क्षेत्र वासियों के साथ डी एम से शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर तेज तर्रार डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने दुकान को 15 दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया था।
डी एम के आदेश पर दुकान बंद भी हो गई थी कि दुकान मालिक ने आबकारी कमिश्नर से डी एम का ऑर्डर पलटवा कर दुकान दूसरे दिन ही खोल ली।इस बात पर कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने सैकड़ों महिलाओं के साथ दुकान के बाहर धरना दे दिया और मांग करने लगी कि दुकान बंद हो।

 

देखे वीडियो-

 

दुकान के बाहर धरना देते हुए।

कांग्रेस प्रवक्ता सुनीता प्रकाश के साथ क्षेत्र की जनता दुकान के बाहर धरने पर बैठे हुए है

 

देखिए सुनीता प्रकाश के बोल-

 

 

 

 

 

Reported by Rajesh Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *