Total Views-251419- views today- 25 22 , 1
देहरादून के घंटाघर (Clock tower) से तारें और पैनल चोरी होने के मामले में पुलिस जांच ने एक बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि घंटाघर से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है। इस खुलासे के बाद, मामले में लाइन हाजिर किए गए धारा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को चौकी में वापस बुला लिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मौके पर कोई चोरी की घटना नहीं हुई, बल्कि पावर सप्लाई से जुड़ी तारें काटी गई थीं। यह मामला तब उभरा जब घंटाघर (Clock tower) की घड़ी और फव्वारे कई दिनों से बंद पड़े थे, और नगर निगम ने शहर कोतवाली में चोरी का केस दर्ज कराया। इसके बाद एसएसपी ने तत्काल चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ सिटी नीरज सेमवाल को सौंपी।
बुधवार को नगर आयुक्त संग घंटाघर का निरीक्षण करने के बाद, यह पाया गया कि तारें कटने के बावजूद वे मौके पर सुरक्षित थीं। इस जांच के बाद, सीओ सिटी नीरज सेमवाल ने दरोगा हर्ष अरोड़ा को क्लीन चिट देते हुए जांच रिपोर्ट एसएसपी अजय सिंह को सौंप दी।