चिन्यालीसौड़। रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी विद्यालय परिवार ने श्री महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु रैली निकाली तथा स्लोगनों के साथ सभी को एक कदम स्वच्छता की ओर आने को प्रेरित किया , तथा अपने द्वारा स्वरचित स्वच्छता गीतों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया वार्ड नंबर 1 सुलीठाँग के आस पास साफ सफाई की गई तथा आलावेदर रोड ओपन जिम चिल्ड्रन पार्क चिन्यालीसौड़ की साफ सफाई की गई स्वच्छता पर प्रधानाचार्य श्री दिनेश नाथ जी ने कहा हम सभी को एक कदम स्वच्छता की ओर ध्यान देना होगा स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों का भारत तभी बन पाएगा जब प्रत्येक नागरिक स्वयं साफ सफाई की जिम्मेदारी लेगा, स्वच्छता एक अच्छी आदत है ।
जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है , हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है , जैसे रोज नहाना , स्वच्छ कपड़े पहनना , दांतों की सफाई करना , नाखून काटना आदि । स्वच्छता कोई काम नहीं है, जो पैसे कमाने के लिए किया जाए बल्कि यह एक अच्छी आदत है, जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए ।स्वच्छता पुण्य का काम है । स्वछता हमारे जीवन का अहम हिस्सा है ।अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्रीमती ममता बनाली ने कहा स्वच्छता को सभी को अपनाना चाहिए स्वच्छता अपनाने वाले की आयु में वृद्धि होती है हम सभी का फर्ज है कि अपने आस – पास सफाई रखनी चाहिए ।स्वच्छता प्रभारी प्रीति बर्तवाल ने कहा कि स्वछता हमें सभी को अपने बच्चों तथा आसपास पड़ोस में सभी को प्रेरणा देनी होगी ताकि आगामी पीढ़ी का भविष्य सुखमय व्यतीत हो।
इस अवसर पर आशा बिष्ट, रंजन नाथ, दीपमाला राज, कंचन बहुगुणा, वंदना सिंगड़ा, कंचन रावत, कल्पना महंत, संजू आर्य, प्रवेश भारती, गोपाल, और पूजा पवार मौजूद रहे।
-Crimepatrol