Total Views-251419- views today- 25 19 , 1
गंगा सभा और सेवा समिति के स्वयं सेवक हर की पैड़ी पर चंदा मांगने को लेकर कल गंगा आरती के दौरान आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्षों के दो लोग चोटिल हुए जिनका मेडिकल कराया गया और आज पुलिस ने निगरानी रखी ताकि फिर से आपस में सिर फुटौवल न हो।
हर की पैड़ी पर चंदा मांगने को लेकर दोनों संस्थाओं में पहले भी तकरार होती रही है। सेवा समिति महामंत्री महेश जोशी का कहना है कि जीओ में उनकी संस्था को मालवीय द्वीप क्षेत्र में चंदा व दान लेने के लिए प्राथमिकता दी गई है और हमारे स्वयं सेवकों को अनाधिकार वहां दान मांगने से रोका जाता है। वहीं गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम का कहना है कि चंदा या दान मांगना किसी का अधिकार हो सकता है लेकिन आरती के समय ही चंदा मांगने से श्रद्धालु भ्रमित होते हैं और कुछ लोग गंगा जी व व्यवस्थाओं के लिए गंगा सभा को मिलने वाला दान धोखे से प्राप्त करते हैं। जिसके कारण ही प्रायः विवाद होते हैं। वहीं हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौड़ ने बताया कि दोनों पक्षों को चेतावनी दी गई है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें अन्यथा नियम सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Reported by- Rajesh Khanna (Haridwar)