देहरादून, भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव में अब तक की सबसे बड़ी जीत का दावा किया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को जनता की सर्वश्रेष्ठ पसंद बताते हुए कहा कि विकास कार्यों, सांस्कृतिक विरासत और क्षेत्रीय पहचान पर आधारित इस चुनाव में भाजपा भारी अंतर से विजयी होगी।
भट्ट ने मोदी और धामी सरकार के नेतृत्व में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को भाजपा की सफलता के कारणों में शामिल बताया। आयुष्मान योजना, अन्न कल्याण योजना, उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री फ्री सिलेंडर रिफिल योजना जैसी लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिला है। इसके अलावा, केदारनाथ धाम के भव्य और सुरक्षित पुनर्निर्माण ने वहां के व्यापारियों और युवाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ किया है।
पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल की लोकप्रियता को जीत की दूसरी बड़ी वजह बताते हुए भट्ट ने कहा कि वे स्थानीय निवासियों के सुख-दुख में हमेशा साथ रही हैं। उन्होंने दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के अधूरे स्वप्नों को पूरा करने का भी संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि केदारघाटी की सनातनी जनता कांग्रेस के विकास विरोधी रवैये को बखूबी समझ चुकी है और इस चुनाव में उन्हें आईना दिखाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस द्वारा न्यायालय में जाकर कार्य रुकवाने की कोशिशें और सनातन विरोधी मानसिकता के प्रति जनता की नाराजगी भाजपा की जीत का आधार बनेगी।
देखे वीडियो-
–Crime Patrol