Total Views-251419- views today- 25 2 , 1
30 अप्रैल से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो रही है। यात्रा की तैयारियां को लेकर शासन और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। चार धाम यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए यात्रा से जुड़े स्टेक होल्डरों से संवाद किया जा रहा है। यात्रा में किसी प्रकार की अगर उसको विस्तार की आवश्यकता पड़ती है या कोई और काम करना पड़ता है उन कामों को करेंगे।
यात्रा को लेकर लगातार बैठकें की जा रही है। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान जा रहा है। उत्तराखंड में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा कराएंगे यह हमारा संकल्प है।
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma