दिनांक 5 जून 2025 को लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र स्थित गीता भवन नंबर 3 में सत्संग के दौरान 10 महिला श्रद्धालुओं की सोने की चेन चोरी हो गई। मामले में वादी दिनेश डालमिया की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेवाती गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का अनावरण एसएसपी के निर्देशन और ASP कोटद्वार व क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के पर्यवेक्षण में गठित विशेष टीमों द्वारा किया गया। 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने और सर्विलांस की मदद से चंडी देवी मार्ग, हरिद्वार के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से करीब 7.6 लाख रुपये मूल्य की 6 सोने की चेन बरामद की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग लीडर सुषमा सिंह समेत 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं, जो पूर्व में राजस्थान, बनारस, वृंदावन और हरिद्वार में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है।
थाना पुलिस द्वारा धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबंधकों के साथ समन्वय कर सुरक्षात्मक उपाय बढ़ाए गए हैं। साथ ही, SSP पौड़ी ने पुलिस टीम को ₹10,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Reported By: Arun Sharma