Total Views-251419- views today- 25 12 , 1
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन धारा के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत होने का मामला सामने आया है, जिसमें कार चालक घायल हो गया। घायल उदित कपूर के मुताबिक सड़क के ऊपरी भाग से कोई पत्थर सड़क पर आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में उनकी कर ट्रक से भीड़ गई।
उन्होंने बताया कि उनके साथ एक और अन्य साथी भी था और वह दिल्ली से केदारनाथ बाबा केदार के दर्शनों के लिए जा रहे थे। ऐसे में पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जख्मी कर सवार चालक को देखा गया तो इस दौरान उसको हल्की चोटें आई थी। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत के मुताबिक यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना को लेकर वे पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही खबर उन्हें मिली तो वे तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार चालक को हल्की छोटे आई हैं।
देखे वीडियो:
महिपाल सिंह रावत, थाना प्रभारी देवप्रयाग
Reported By: Praveen Bhardwaj