ब्यूरो: हरिद्वार के जगजीतपुर इलाके में लक्सर हाईवे पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में बीती रात दो चोरों ने बड़ी ही चालाकी से सेंध लगाकर करीब 70 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात पुलिस चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई।
चोरों ने पहले से ही अपना चेहरा ढक रखा था, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो गई। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, लेकिन दोनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। ठेके के पीछे बने कमरे में स्टाफ भी मौजूद था, बावजूद इसके चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कनखल थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
देहरादून : रुड़की में चोरों के हौसले बुलंद है,ऐसा लगता है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। क्यों कि अभी बीते दिन ही दिनदहाड़े कन्हैया मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोर चुरा कर ले गए है और अब रूड़की के मालवीय चौक के पास अंग्रेजी शराब की…
बुधवार की रात्रि रुद्रपुर के खेड़ा बस्ती में उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा। जब हथियारबंद कुछ युवक ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया और आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। तनाव को…
देहरादून हरिद्वार के सिडकुल इलाके में आज सोमवार को एक सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका हंसिका यादव निवासी नवोदय नगर का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रेमी को मौके से ही…