उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 दिसंबर को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी जिसका सख्ती से पालन कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस विभाग और आबकारी विभाग की टीम की प्रदेश भर में तैनाती की थी जिसके चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के तीन हफ्तों के भीतर 11 करोड़ से ज्यादा की 241 किलोग्राम 215 ग्राम नारकोटिक्स और 71 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त की जा चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा जब्ती उधम सिंह नगर में हुई है जहां 5 करोड़ 84 लाख की नारकोटिक्स और शराब जब्त की गई है जबकि दूसरे नंबर पर बागेश्वर है जहां 31 लाख रुपये से ज्यादा की नारकोटिक्स और शराब पर जब्ती की कारवाई की गई है……
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल गोयल का कहना है कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए टीमों को लगाया गया है और जो लोग प्रचार के दौरान अवैध गतिविधियां और मतदाताओं को लुभाने से लिए पैसे और अन्य चीजों का लालच दे रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है और अगर कोई इस तरह की अवैध गतिविधि में पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई भी जाएगी….
राहुल गोयल, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग
Reported By: Arun Sharma