कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस में निष्क्रिय पड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए जिसको लेकर भाजपा ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तंज कसा है । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि कांग्रेस में अब कुछ बचा ही नही है जिसे कांग्रेस बाहर का रास्ता दिखाने की बात कर रही है। कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए लोगों के अधिकारों का हनन हुआ है । आज कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं के लिए सोचना पड़ रहा है कि वो पार्टी में एक्टिव होकर काम कर रहे हैं या नही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत और नीति दोनों जनता के सामने आ चुकी है।
कमलेश रमन, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
कौन सनातनी हैं कौन तनातनी है देश की जनता भली भांति जानती है कांग्रेस ने वर्षों तक दलितों को माइनॉरिटी को पिछड़ों को कभी मुख्य धारा से नहीं जोड़ा इन समाजों को कभी शिक्षित नहीं होने दिया और आज अपने आप को सनातनी होने का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं कांग्रेस नेता।
कमलेश रमन, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
Reported By: Arun Sharma