उत्तराखंड में वन्यजीवों और मनुष्यों के बीच संघर्ष एक गहरे और लगातार बढ़ते हुए मुद्दे के रूप में सामने आया है। यह संघर्ष प्राकृतिक संसाधनों की बढ़ती कमी, जंगलों में इंसानी गतिविधियों का विस्तार, और वन्यजीवों के जीवन-आधारित क्षेत्र में दखलअंदाजी के कारण लगातार बढ़ रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्से में घने जंगल, पहाड़ी इलाके और जंगली जीवन की समृद्ध विविधता है, लेकिन इन क्षेत्रों में जनसंख्या का दबाव बढ़ने से वन्यजीव और मानव समुदायों के बीच टकराव हो रहा है।
मानव और वन्य जीव के बीच संघर्ष मुद्दे को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग
उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव का संघर्ष आए दिन देखा जाता है हाल ही में सल्ट में भी मानव ओर वन्य जीव के बीच संघर्ष हुआ है उत्तराखंड की लैंसडौन सीट से भाजपा विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव के बीच आए दिन संघर्ष हो रहा है माताओं की गोद से बच्चों को छीनकर वन्य जीव के जाते है उन्होंने सरकार से एक दिन का इस मुद्दों को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है और वो लगातार कहते रहे है अगर विशेष सत्र नहीं आयोजित होता तो वो आने वाले शीतकालीन सत्र में सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे।
Reported By: Tilak Sharma