Total Views-251419- views today- 25 9 , 1
उत्तराखंड एसटीएफ को नकली दवाइयों के कारोबार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने देशभर में प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के ब्रांड नाम पर नकली दवाएं तैयार कर बेचने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसिद्ध दवा कंपनियों जैसे ग्लेनमार्क, कैडिला, डॉ. रेड्डी लैब्स, एल्केम आदि के नाम पर नकली दवाएं बेच रहे हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से आरोपी संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली आउटर बॉक्स, लेबल और क्यूआर कोड बरामद किए गए।
पूछताछ में संतोष कुमार ने बताया कि वह यह नकली सामग्री अक्षय नामक व्यक्ति के कहने पर तैयार कर राजस्थान के भिवाक्षी इलाके में भेजता था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ ने इस पूरे मामले की विवेचना अपने हाथ में ली है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने स्पष्ट किया कि नकली दवाओं के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस रैकेट से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नवनीत भुल्लर, SSP एसटीएफ
Reported By: Arun Sharma