Total Views-251419- views today- 25 54 , 1
नेहरूग्राम संघ के चुनाव के बाद पदाधिकारियों ने संघ की पहली खुली बैठक का आयोजन किया। नेहरूग्राम संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने सभी की सहमति से संघ के विभिन्न पदों समेत कार्यकारिणी सदस्यों की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने संघ के विभिन्न कार्यसूची पर भी चर्चा की, साथ सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव भी बैठक में दिए।
राकेश उपाध्याय ने कहा कि संघ द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों के प्रचार प्रसार की कमी महसूस की जा रही थी, जिसके चलते वरिष्ठ पत्रकार अनिल रावत को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों का प्रचार प्रसार हो सके, उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक सचिव अनुज उपाध्याय व खेल सचिव की जिम्मेदारी प्रवीण यादव को दी गई है।
इस मौके पर संघ के संरक्षक इंद्रेश उपाध्याय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश उपाध्याय, महासचिव सुमित यादव व सचिव सचिन यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Reported By: Arun Sharma