Home » एंकर हर्षा रिहारिया अपने दिए वक्तव्यों से चर्चा का विषय बन रही है

एंकर हर्षा रिहारिया अपने दिए वक्तव्यों से चर्चा का विषय बन रही है

Loading

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर्व में सुंदर साध्वियां जहां आकर्षण का केंद्र बनी है वही एक और एंकर हर्षा रिहारिया अपने दिए वक्तव्यों से चर्चा का विषय बन रही है हर्षा रिहारिया ओर एप्पल कोफ़ाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन जॉब्स एक रशियन सुंदरी जिसे हरिद्वार के चर्चित संत श्री आचार्य महामंडलेश्वर ने कमला नाम दिया है। सभी हरिद्वार के इस बहुचर्चित संत आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाश आनंद गिरि की ही शिष्य है।
हालांकि शाही स्नान में इनमें से एक कथित युवा साध्वी और वक्तवयो पर कुछ संतों ने दबी जुबान से विरोध भी किया है। एक बड़े संत ने इन्हें रथ में बिठाने पर भी कड़ा एतराज किया है।
कुंभ नगरी में अमृत स्नान के लिए पहुंची हर्षा रिहारिया भगवान शिव की आराधना करती हैं। वह युवाओं को वशीकरण का मंत्र बताती है। हर्षा इस कार्य के लिए 1008 बार जपने के लिए बाकायदा एक मंत्र भी बताती हैं। जिससे युवाओं की मनोकामना पूर्ण 11 दिनों में होने पर भी वह दावा करती हैं।
यदि प्रेमी प्रेमिकाओं का इससे कार्य सिद्ध ना हो तो वह फिर दूसरा मंत्र भी बताने की भी बात करती है।

उत्तराखंड की रहने वाली हर्षा रिहारिया महा रूद्र शिव की साधना सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ-साथ प्रेमी-प्रेमिकाओं को मिलाने के मत्रों की बातें कर प्रयागराज में उत्तराखंड का खूब नाम रोशन कर रही है।

Reported By : Ramesh Khanna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *