Total Views-251419- views today- 25 7 , 3
हाल ही में भाजपा महिला मोर्चा से हरिद्वार की पूर्व जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा द्वारा अपनी नाबालिग बेटी को शराब पिलाकर शारीरिक शोषण कराने के मामले पर महिला कांग्रेस नाराज़ नज़र आ रही है जिसे लेकर राजधानी देहरादून के कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रेस वार्ता की।
इस बीच ज्योति रौतेला ने कहा कि अनामिका शर्मा की गिरफ्तारी के बाद उनका जेल से एक ऑडियो कॉल वायरल हुआ है जिसमें वो अपने घर पर फोन में बात कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि क्या सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही जेल में ऐसी सुविधा मुहैया कराई जा रही है या अन्य लोगों भी इसका लाभ ले रहे हैं इसका खुलासा होना चाहिए।
ज्योति रौतेला, प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस
Reported By: Shiv Narayan