Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
ब्यूरो: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को 2047 तक “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने के लिए ग्राम से जनपद स्तर तक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाएं पहुँचें और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जनपद में जनहित से जुड़े 5-5 नवाचारों पर कार्य करने, टीबी मुक्त जनपदों को पुरस्कृत करने, पौधारोपण अभियान, स्वच्छता, और प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड पर विशेष बल दिया।
मानसून के मद्देनज़र नालों की सफाई, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने, डेंगू-मलेरिया से बचाव और आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए गए।
अवैध अतिक्रमण हटाने, वेरिफिकेशन ड्राइव तेज करने, 1064 हेल्पलाइन का प्रचार, और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने, एक जनपद-दो उत्पाद नीति के क्रियान्वयन, स्थानीय उत्पादों के उपयोग, और वर्षा जल संचय व वनाग्नि प्रबंधन पर भी जोर दिया।