Total Views-251419- views today- 25 7 , 1
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग की उपलब्धियों पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने और उनकी आजीविका संवर्धन के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। मंत्री ने बताया कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर में अमृत सरोवर योजना के तहत मखाना और सिंघाड़ा की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य में फ्लोरीकल्चर, सेब की अति सघन खेती, कीवी उत्पादन और केसर की खेती जैसे उच्च मूल्य वाली फसलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं।
मंत्री ने राज्य में पॉलीहाउस लगाने और मौनपालन के माध्यम से औद्यानिक फसलों के उत्पादन में वृद्धि पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जैविक खेती और मिलेट्स फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। इसके अलावा, रुद्रप्रयाग में कागजी नींबू के पौधों में जंगली जामीर फल आने के मामले में विभागीय लापरवाही के खिलाफ जांच की गई और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कृषि मंत्री गणेश जोशी
Reported By: Arun Sharma