Total Views-251419- views today- 25 5 , 1
देहरादून
उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों चर्चा का केंद्र बने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी नेतृत्व से मुलाकात कर अपना पक्ष स्पष्ट किया।
हाल ही में पार्टी द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर प्रतिक्रिया देने आए राठौर ने मीडिया से भी खुलकर बात की।
पूर्व विधायक राठौर ने कहा कि , “मैंने पार्टी या संगठन के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया। जिन आरोपों की बात हो रही है, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।”
राठौर ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को वीडियो ही दिखाने हैं, तो पहले अपने नेताओं के वीडियो दिखाए।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “क्या आपने मुझे शादी करते हुए, मांग भरते हुए या वरमाला पहनाते हुए किसी वीडियो में देखा है? नहीं ना? तो फिर ये मुद्दा खड़ा क्यों किया जा रहा है?”
पूर्व विधायक ने UCC (समान नागरिक संहिता) को लेकर भी स्थिति साफ करते हुए कहा, “मैंने UCC का कोई उल्लंघन नहीं किया है। मैं पार्टी की नीतियों का सम्मान करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।”
देखे वीडियो
सुरेश राठौर ,पूर्व ,बीजेपी
Reported By: Praveen Bhardwaj