Home » ओडाटा गांव में दिल दहला देने वाला हादसा: दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

ओडाटा गांव में दिल दहला देने वाला हादसा: दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत

Loading

मोरी (उत्तरकाशी), 20 जून 2025। तहसील मोरी के अंतर्गत राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक में देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात्रि लगभग 2:00 बजे एक आवासीय मकान की दीवार अचानक गिर गई, जिससे घर के भीतर सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है:

गुलाम हुसैन पुत्र अली अहमद, उम्र 26 वर्ष

रुकमा खातून पत्नी गुलाम हुसैन, उम्र 23 वर्ष

आबिद पुत्र गुलाम हुसैन, उम्र 3 वर्ष

सलमा पुत्री गुलाम हुसैन, उम्र मात्र 10 माह

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी, जिसके बाद तहसीलदार मोरी, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ, तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

प्रशासन की ओर से राहत और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के परिजनों को समुचित सहायता व मुआवजा देने की मांग की है।

प्रशासन ने बताया कि बारिश के कारण मकान की दीवार कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। स्थानीय स्तर पर एहतियात बरतने और जर्जर भवनों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Reported By: Gopal Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!